बिश्नोई धर्म की शिक्षाएं देती हैं समाज को प्रकृति के साथ संतुलन बनाने की प्रेरणा : कृष्ण कुमार बेदी
बिश्नोई समाज द्वारा 541वां बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस शहर के बिश्नोई मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में जांभाणी हरि कथा ज्ञानयज्ञ के भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु स्वामी सच्चिदानंद महाराज के प्रवचनों का श्रवण कर रहे हैं। सोमवार को कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा ने शिरकत की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बिश्नोई समाज ने सदैव मानवता, जीवों के प्रति करुणा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है। बिश्नोई धर्म की शिक्षाएं आज भी समाज को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। बिश्नोई धर्म की मूल भावना जीव मात्र से प्रेम है। उन्होंने कहा कि गुरु जम्भेश्वर भगवान का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कहा कि बिश्नोई समाज की पहचान सेवा, संवेदना और सरल जीवनशैली से है। स्वामी सच्चिदानंद महाराज के दिव्य प्रवचनों से जीवन में धर्म, करुणा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई प्रेरणा मिलती हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, बिश्नोई मंदिर प्रधान भूप सिंह, सुरजीत ढूकिया, संजय खीचड़, कृष्ण बड़ोपलिया और विमल बिश्नोई सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।