मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ाया

सिरसा, 19 जुलाई (निस) ट्रांसफर पॉलिसी में विसंगतियों के खिलाफ कंगनपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के शिक्षकों व कर्मचारियों ने रोष जाहिर किया और काली पट्टी बांधकर अपना शैक्षणिक कार्य किया। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान...
Advertisement

सिरसा, 19 जुलाई (निस)

ट्रांसफर पॉलिसी में विसंगतियों के खिलाफ कंगनपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के शिक्षकों व कर्मचारियों ने रोष जाहिर किया और काली पट्टी बांधकर अपना शैक्षणिक कार्य किया। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर यह आंदोलन किया गया। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ गुरुग्राम मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कालड़ा ने बताया कि उनकी मांग है कि सेवानिवृत्ति से कम से कम 3 वर्ष पहले शिक्षकों को अपने चयन के विद्यालय में कार्य करने का मौका दिया जाए। पति-पत्नी को एक ही कार्यस्थल पर रखा जाए व लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कहीं स्थानांतरण के प्रावधान को रोका जाए। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पट्टीपढ़ायाबांधकरशिक्षकों
Show comments