सीधी बिजाई का लक्ष्य बढ़ाकर 25 हजार एकड़ किया, प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई
पानीपत, 18 जून (हप्र)
जिले में धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य इस बार 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार एकड़ किया गया है। सीधी बिजाई को लेकर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी सरकार ने 4 हजार से बढ़ाकर 4500 रुपये की है। कृषि विभाग द्वारा सीधी बिजाई करने वाली डीएसआर मशीन पर भी किसानों को 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, लेकिन किसान अभी भी सीधी बिजाई को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है। पिछले साल धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। इसलिये इस बार लक्ष्य पूरा करने के लिये कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आत्माराम गोदारा ने कर्मचारियों की टीमें जिले के पांचों ब्लाॅक पानीपत,मतलौडा, इसराना, समालखा व बापौली में उतारी हैं, जो गांव-गांव जाकर किसानों को सीधी बिजाई करने को लेकर प्रोत्साहित कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि भू जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है और इसके लिये धान की रोपाई भी एक प्रमुख कारण हैं। धान की रोपाई करने की बजाये सीधी बिजाई करने से पानी की करीब 30 प्रतिशत की बचत होती है। सरकार ने प्रदेश में पिछले साल जिलों में सीधी बिजाई का लक्ष्य 2 लाख का रखा था, लेकिन इस बार डबल करके 4 लाख एकड़ किया गया है। कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंदर सिंह सोलंकी ने भी गत दिवस पानीपत कार्यालय में विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर सीधी बिजाई के लक्ष्य को इस बार हर हाल में पूरा करने को कहा गया है।