मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौटाला परिवार के एक होने का सब्जेक्ट अब क्लॉज हुआ : रणजीत चौटाला

पूर्व मंत्री ने हिसार में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला।
Advertisement

पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए बड़ी रैली करेंगे, हालांकि नई पार्टी बनाने से उन्होंने इनकार किया है। अगले दो-तीन महीनों में हिसार में यह रैली की जाएगी। इसे लेकर वे हर जिले में अपने साथियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

रविवार को पूर्व मंत्री ने बैठक के बाद अपने समर्थक विजय गोठड़ा के सेक्टर-13 स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की। पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि दो-तीन महीनों बाद वे स्टेट लेवल की हिसार में बड़ी रैली करेंगे। लेकिन नई पार्टी गठित करने के सवाल पर उन्होंने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि कोई साथी नई पार्टी बनाने की सलाह नहीं देता। हर कोई कहता है कि पहले ही कई पार्टी हैं और हमारा परिवार तीन अलग-अलग जगह है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दो दल हैं।

Advertisement

उन्हीं के साथ गठबंधन में जाना होगा। क्योंकि देश में सीएम से पीएम के दावेदार, चाहे वो शरद पवार हों, लालू, नीतीश, अखिलेश या ममता हो, सभी गठबंधन में हैं। इस दौरान चौटाला परिवार एक न होने की टीस रणजीत चौटाला के चेहरे पर दिखी। उन्होंने कहा- मैंने काफी प्रयास किये पर सभी मर्जी के मालिक हैं। लोगों का दबाव सब ठीक कर देगा।

उन्होंने चौटाला परिवार के एक होने के सब्जेक्ट को क्लॉज करने की बात कही। इसके साथ ही कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को उन्होंने खामखां की बात बताया और कहा कि जब तक इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग का कोई फैसला नहीं आता, तब तक वोट चोरी की बात करना गलत है।

Advertisement
Show comments