मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शानदार प्रदर्शन कर योगेश्वर स्कूल के विद्यार्थियों ने रोशन किया नाम

अंडर-11 खेलकूद प्रतियोगिता
सीवन में शुक्रवाार को खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता योगेश्वर स्कूल के खिलाड़ी। -निस
Advertisement

सीवन, 13 सितंबर (निस)

योगेश्वर स्कूल के खिलाड़ियों ने अंडर-11 खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक सतपाल शर्मा ने बताया कि अंडर-11 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 11 में 12 सितंबर को किया गया था। इन खेलों का शुभारंभ खेल सचिव में उनके स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन पर प्रदर्शन किया है। लड़कों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लड़कों नेे स्वर्ण पदक जीता है जिनमें कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कुश्ती प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक, योग की प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लड़कियों के खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और उन्हें प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविंद्र कुमार व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement
Show comments