मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी में शहीद विजय नेहरा की प्रतिमा का किया अनावरण

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के गांव प्राणपुरा में गुरुवार को शहीद विजय सिंह नेहरा की प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि दी। मुख्यातिथि एसडीएम उदय सिंह ने कहा कि वे माता-पिता धन्य है, जिन्होंने ऐसे बहादुर बेटे को जन्म दिया।...
फोटो : बावल के प्राणपुरा में शहीद विजय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मुख्यातिथि व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के गांव प्राणपुरा में गुरुवार को शहीद विजय सिंह नेहरा की प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि दी। मुख्यातिथि एसडीएम उदय सिंह ने कहा कि वे माता-पिता धन्य है, जिन्होंने ऐसे बहादुर बेटे को जन्म दिया। विजय नेहरा 1991 में बीआरओ ग्रीफ सेना में भर्ती हुए थे। वे पूर्वाेत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, उत्तराखंड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सेवारत्त रहे। 29 जनवरी 2024 को अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में अपने एक साथी की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार के भतीजे राहुल एडवोकेट ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर विधायक को भाग लेना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे शामिल नहीं हो सके। परिवार की समस्याओं व मांगों के लिए वे प्रशासन से पूर्ण सहयोग कराएंगे। सरपंच सुमन देवी ने कार्यक्रम में मौजूद बावल ब्लॉक समिति के चेयरमैन छतरपाल व जिला परिषद की उपचेयरमैन नीलम यादव के पति अनिल कुमार से मांग की कि गांव के खेल स्टेडियम का नामकरण शहीद विजय सिंह नेहरा के नाम पर किया जाए। मौके पर शहीद की माता भरपाई देवी, भाई राजेन्द्र नेहरा, पत्नी सविता देवी, पुत्री मनीषा, 9 वर्षीय पुत्र जीत नेहरा, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, बावल थाना प्रभारी संजय सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments