अफसरों पर मुख्यमंत्री का कंट्रोल न होने से बिगड़ी प्रदेश की व्यवस्था : दिग्विजय
पानीपत, 22 जून (हप्र)
जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए हैं। सरकार को न तो युवाओं के रोजगार की चिंता है और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की। दिग्विजय ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सुबह भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाशों को चेतावनी देती है और उसी दिन जींद में युवक की गोलियां मारकर हत्या व 2 सगी बहनों को गोलियां मार दी जाती है। दिग्विजय ने हैरानी जताई कि भाजपा सरकार बदमाशों को पकड़ने की बजाय उन्हें हरियाणा छोड़ने की बात कह रही है। दिग्विजय रविवार को पानीपत में जजपा के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय की मौजूदगी में कई युवाओं ने जजपा में शामिल होने की घोषणा की।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अफसरशाही पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का कंट्रोल नहीं है और जिससे आज प्रदेश की व्यवस्था बिगड़ी है। आज युवा भी भर्तियां रद्द होने, सीईटी आवेदन फर्जीवाड़े, पक्की नौकरी नहीं मिलने के कारण खासा परेशान है। शिक्षण संस्थानों में छात्र अपने हकों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। एचएयू के बेकसूर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, लेकिन सरकार ने अभी तक दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को संगठित होकर जजपा के साथ जुड़ना होगा ताकि हम सब मिलकर हरियाणा को बदलाव की दिशा में ले जा सकें। सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान ने की। मौके पर प्रदेश युवा जजपा प्रभारी प्रो. रणधीर चीका, बहन फूलपती, जिला अध्यक्ष रामनिवासी पटवारी, प्रेस प्रवक्ता अजय बिंझौल, हलका प्रधान कप्तान जागलान, कृष्ण चंदौली, सोहन लाल बठला, ओमवीर जागलान, बलराज देशवाल, राजेद्र जैलदार मौजूद रहे।