मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश की सड़कें 31 मार्च तक होंगी बेसहारा गौवंश से मुक्त

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने दी प्रतिनिधियों को जानकारी
अम्बाला शहर में गौशालाओं के प्रतिनिधियों की बैठक लेते चेयरमैन श्रवण गर्ग।-हप्र
Advertisement

हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बनने की ओर अग्रसर है जहां पर कोई भी बेसहारा गौवंश सड़क पर न हो। इसके लिए 31 मार्च, 2026 लक्ष्य रखा गया है कि प्रदेश में सड़क पर कोई भी बेसहारा गौवंश न हो, इसलिए जिलानुसार बैठक लेकर सभी के सहयोग से कार्य किए जाएंगे। 5 जिलों में गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर सहमति भी ली है और गौशालाओं के प्रतिनिधियों को कहा गया है कि वे अपनी गौशालाओं की क्षमता के अनुसार गौवंश को लें और उसका बेहतर तरीके से रखरखाव करें। नयी गौशालाओं को खोलने का काम भी किया जा रहा हैं। यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने दी।

Advertisement

लोक निर्माण विश्राम गृह अम्बाला शहर में गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि अनेक योजनाएं क्रियान्वित करके इसके लिए कार्य भी किये जा रहे हैं। योजना के दृष्टिगत प्रति गौवंश बच्चे के लिए 10 रुपये, 20 रुपये गाय के लिए तथा 25 रुपये नंदी के लिए प्रतिदिन गौशालाओं को देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 88 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि चेक के माध्यम से गौशालाओं के प्रतिनिधियों को देने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं के लिए भेजी जा रही राशि सीधे खातों में स्थानांतरित की जाती है। इसके साथ गौशालाओं का जो बिजली बिल 2 रुपये प्रति यूनिट, गौशालाओं के लिए किसी भी प्रकार की जमीन रजिस्ट्री पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं, संपत्ति कर नहीं व सीएलयू लेने की जरूरत नहीं आदि सुविधाएं भी दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा से गौशालाओं को जोड़ा गया है। लगभग 330 गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाए गए हैं तथा गोबर गैस प्लांट लगाने पर कार्य किया जा रहा है।

गौशालाओं के लिए नस्ल सुधार व फसल सुधार के लिए जोर दिया जा रहा है तथा जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। गौ माता को सम्मान देने की दिशा में कार्य किये जा रहे है, कोई भी गौवंश कचरे के ढेर पर नहीं होगा। बैठक के उपरान्त गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने खतौली में स्थापित गौशाला का अवलोकन भी किया और गौवंश के रखरखाव के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं, उनकी समीक्षा भी की।

इस मौके पर गौशालाओं के प्रतिनिधि प्रमोद जैन, प्रवीण कपूर, जगदीप सिंह, मान सिंह, प्रभुदयाल शर्मा, दिलीप सिंह, मोनू चावला, सन्नी खुराना, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. दलजीत सिंह, एसडीएओ डॉ. सतिन्द्र सिंह, पशुपालन विभाग का स्टॉफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments