प्रदेश सरकार सेना की सभी पहलों में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध : सुमिता मिश्रा
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)हरियाणा में आगामी नागरिक-सैन्य संपर्क सम्मेलन (सीएमएलसी)-2025 के संबंध में मंगलवार को गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसकी सह-अध्यक्षता भारतीय सेना के मेजर जनरल रंजीव सिंह सैनी ने...
Advertisement
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)हरियाणा में आगामी नागरिक-सैन्य संपर्क सम्मेलन (सीएमएलसी)-2025 के संबंध में मंगलवार को गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसकी सह-अध्यक्षता भारतीय सेना के मेजर जनरल रंजीव सिंह सैनी ने की। बैठक के दौरान, भारतीय सेना (पश्चिमी कमान) और हरियाणा सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए तथा भूमि, सैनिकों व सेना के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, हरियाणा सरकार के संबंधित विभागों के अधिकारियों और संबंधित जिला उपायुक्तों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों और उपायुक्तों को सीएमएलसी से संबंधित मुद्दों पर कार्रवाई में तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिक-सैन्य सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कार्यों को समय पर निष्पादित करने पर भी जोर दिया। डॉ. मिश्रा ने सेवा विभाग को सेना द्वारा संचालित विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए आशा स्कूलों को अनुदान जारी करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सशस्त्र बलों के लिए राज्य की भागीदारी की आवश्यकता वाले सभी पहलों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के अग्निवीरों के लिए एक व्यापक कल्याण पैकेज तैयार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उनके भविष्य और रोजगार के अवसरों को सुरक्षित करना है।
Advertisement
Advertisement