Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूलों में अब नहीं चलेगा ‘मैजिक शो’ का तमाशा!

शिक्षा विभाग सख्त: बच्चों से पैसे वसूलने पर स्कूलों पर होगी कार्रवाई

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो और निजी इवेंट्स पर पूरी तरह रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि अब कोई भी सरकारी या निजी स्कूल बिना पूर्व अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं कर सकेगा। जो स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के किसी भी स्कूल में अब बिना अनुमति मैजिक शो या निजी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते। निदेशालय ने इस दिशा में सभी जिला उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि आदेशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।दरअसल, शिक्षा विभाग ने इससे पहले भी वर्ष 2009 और 2016 में ऐसे ही निर्देश जारी किए थे कि छात्रों से राशि एकत्रित कर मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं। बावजूद इसके कई जिलों में अब तक ऐसे आयोजन होते रहे, जिनमें छात्रों से टिकट या फीस के नाम पर पैसे लिए जाते थे। विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का चेतावनी पत्र जारी किया है।फीस वसूली नहीं, कार्यक्रम होंगे नि:शुल्क
Advertisement

नए आदेश के तहत किसी भी स्कूल को अब विद्यार्थियों से फीस या टिकट के पैसे लेने की अनुमति नहीं है। अगर किसी शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो वह पूरी तरह निशुल्क और अनुमतिप्राप्त होना चाहिए। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डालने चाहिए।

Advertisement

उल्लंघन पर कार्रवाई तय

शिक्षा निदेशालय ने साफ कहा है कि भविष्य में आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि बच्चों की शिक्षा को प्रभावित करने वाले या पैसे उगाही से जुड़े किसी भी कार्यक्रम को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अब स्कूलों में मनोरंजन के नाम पर बच्चों से वसूली का दौर खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि शिक्षा के मंदिर में व्यापार नहीं, केवल शिक्षण होगा।

Advertisement
×