विस अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात कर राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन का दिया न्यौता
चंडीगढ़ 26 जून (ट्रिन्यू)विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बृहस्पतिवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईएसीटी में होने वाले पहले राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन का न्यौता दिया। उन्होने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों का ये राष्ट्रीय सम्मेलन श्रेष्ठ प्रथाओं के आदान-प्रदान और अनुभव साझा करने का बेहतर मंच साबित होगा।
इस सम्मेलन में 500 से अधिक डेलीगटेस शिरकत करेंगे। लोकसभा के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा विधानसभा कर रही है। इस राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण लगातार मार्गदर्शन ले रहे हैं ।