मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधानसभा अध्यक्ष ने एक करोड़ 6 लाख से बनी सड़क का किया उद्घाटन

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने बनवाई घरौंडा नई अनाज मंडी से गांव हसनपुर तक सड़क
घरौंडा में विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण एक करोड़ 6 लाख रुपये से बनी नई अनाज मंडी से हसनपुर सड़क का उद्घाटन करते हुए। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने रविवार को घरौंडा में नई अनाज मंडी से गांव हसनपुर तक बनी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनवाई गई 3.44 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर एक करोड़ छह लाख रुपये खर्च हुए हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर लोगों से कहा कि वे विकास के काम बताते रहें, पर उन्हें करने के लिए थोड़ा समय भी दें। हर जायज कार्य को पूरा कराया जाएगा।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हलके में तरक्की के बीज बोये जा चुके हैं। दस साल पहले के और आज के घरौंडा में जमीं-आसमां का अंतर है। अगले दस-पंद्रह सालों में तस्वीर इस कदर बदल जाएगी कि बाहर से आने वालों को पहचानना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। वर्ष 2014 से पहले हलके में विकास कार्यों पर हैंडब्रेक लगा हुआ था। बीस-बीस साल तक खस्ताहाल सड़कों पर टांकी नहीं लगती थी, लेकिन 2014 में प्रदेश में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री और केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हालात बदल गए। हलके में अनेक नई परियोजनाओं को मंजूरी मिली।

क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए आपसी भाईचारा जरूरी

उन्होंने कहा कि कमी तो किसी में भी निकाली जा सकती है, लेकिन समाज का ध्यान अच्छी चीजों की ओर होना चाहिए। तरक्की की कोई सीमा नहीं है। क्षेत्र को और आगे बढ़ाना है। इसके लिए समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव का होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा की ओर अवश्य ध्यान दें और उनमें अच्छे संस्कार डालें। विश्वास दिलाया कि हलके के विकास के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन हप्पी लक गुप्ता ने पिछले दस साल में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दस साल में घरौंडा का नक्शा बदल गया है। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, मंडी बोर्ड के एक्सईएन विजेंद्र सिंह, एसडीओ सुनील, जेई राजन के अलावा कृष्ण कुमार, जयकुवार, बलबीर सिंह, सतनाम, पुरषोत्तम सेठी, सुखबीर संधू, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement