अहमदपुर में पेयजल की किल्लत होगी दूर, नया ट्यूबवैल लगने से मिलेगी राहत
सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड नंबर-7 के अहमदपुर गांव में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
विधायक मदान ने बताया कि अहमदपुर गांव में काफी समय से पेयजल की किल्लत चल रही थी। क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल न मिलने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के समाधान के लिए नया ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे आगामी दो सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। यहीं नहीं बल्कि पूरे सोनीपत में कहीं भी पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
वहीं नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस कार्य में निगम द्वारा 7 लाख रूपये की लागत से अहमदपुर गांव में पीने के पानी का ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इस ट्यूबवेल के लगने से गांव वासियों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का स्थायी तौर पर समाधान होगा। मेयर ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को पूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ करने के आदेश भी दिए। इस अवसर पर निगम पार्षद मुनिराम ठौलेदार, महाबीर खत्री, बलबीर, बबलू, राम निवास, मंजीत, सतीश कुमार, कुलदीप वत्स समेत अनेक लोग मौजूद रहे।