मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करोड़ों की लागत से तैयार हुए लघु सचिवालय की छतें टपकने लगीं

रेवाड़ी, 17 जुलाई (हप्र) बावल शहर से तीन किलोमीटर दूर गांव साबन के निकट करोड़ों रुपए की लागत से 6 माह पूर्व तैयार किए गए तीन मंजिला लघु सचिवालय के कई कार्यालयों की छतें टपकनी शुरू हो गई हैं। कई...
बावल के लघु सचिवालय के एक कमरे की छत से गिरता पानी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 जुलाई (हप्र)

बावल शहर से तीन किलोमीटर दूर गांव साबन के निकट करोड़ों रुपए की लागत से 6 माह पूर्व तैयार किए गए तीन मंजिला लघु सचिवालय के कई कार्यालयों की छतें टपकनी शुरू हो गई हैं। कई जगह तो झरना बहता दिखाई दे रहा है। छत से प्लास्टर उतरकर गिर रहा है। इन हालातों से निर्माण कार्य की पोल खुल गई है।

Advertisement

लघु सचिवालय के तीन मंजिला भवन में विभिन्न विभागों के कार्यालय स्थापित हैं। कमरा नंबर-207, 301, 302, 303, 308 व बरामद की छतें हो रही भारी वर्षा के चलते टपकनी शुरू हो गई है। पिछले एक सप्ताह से टपकते पानी के बीच कर्मचारी कार्यालयों में काम कर रहे हैं। सीमेंटेड लेंटर की छत से प्लास्टर गिर रहा है। हालत यह है कि सरकारी रिकार्ड भी भीग रहा है। इन कार्यालयों में सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यों के लिए लोग आते हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सारे मामले से बावल के एसडीएम जितेंद्र कुमार व तहसीलदार को अवगत करा दिया गया है। यदि समय रहते इस समस्या पर गौर नहीं किया गया तो रिकार्ड खराब हो सकता है। लघु सचिवालय का दौरा करने पर पता चला कि शौचालय के लिए सफाई कर्मी नियुक्त नहीं होने के कारण यहां का माहौल बदबूमय बना हुआ है। बतां दे कि बावल के विधायक व मंत्री डा. बनवारी लाल हैं और उनकी नाक तले लघु सचिवालय की यह हालत बनी हुई है।

Advertisement
Tags :
करोड़ोंटपकनेतैयार,सचिवालय
Show comments