मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पगडंडी में तब्दील हुई गांव कैलरम से बात्ता जाने वाली सड़क

ओवरलोड डंपरों का बढ़ा आवागमन
कच्चे रास्ते में तब्दील हुई गांव कैलरम से बात्ता जाने वाली सड़क। -निस
Advertisement

कलायत, 20 मार्च (निस)

ओवरलोड डंपरों के कारण गांव कैलरम से बात्ता जाने वाली सड़क कच्चे रास्ते में तब्दील हो गई है। गांव के नजदीक तो सड़क का वजूद ही खत्म हो गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

गांव कैलरम निवासी पाला राम, सुरेश कुमार, रमेश, ईश्वर, राजू, अजय कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान ग्रामीण सड़क पर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों का आवागमन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण क्षेत्र की करीब-करीब सभी सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत तो गांव कैलरम से बात्ता जाने वाली सड़क की है, जो बिल्कुल पगडंडी में तब्दील हो गई है।

लंबे समय से जर्जर हुई सड़क की रिपेयर न होने के कारण ग्रामीणों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग अधिकारियों से जर्जर सड़क की जल्द से जल्द रिपेयर करवाए जाने व ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग की है।

लोक निर्माण विभाग एसडीओ वीरेंद्र वर्मा व जेई संजीव कुमार ने बताया कि गांव कैलरम से बात्ता जाने वाली सड़क की रिपेयर हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है। चुनाव अचार संहिता खत्म होते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Advertisement
Show comments