मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पृथला के विकास और सम्मान की जिम्मेदारी मेरी : रघुबीर तेवतिया

पलवल, 16 सितंबर (हप्र) पृथला से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने सोमवार को चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र के गांव पृथला, सहराला, छापरौला,...
पृथला के एक गांव में सोमवार को आयोजित सभा में मंचासीन कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 16 सितंबर (हप्र)

पृथला से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने सोमवार को चुनावी अभियान के तहत एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र के गांव पृथला, सहराला, छापरौला, हरफली, गदपुरी, सोफ्ता, डूंडसा व सीकरी गांवों आयोजित चुनावी सभाओं में उनका स्वागत किया गया।

Advertisement

सभाओं में रघुबीर तेवतिया ने कहा कि आपकी हाजरी और उत्साह बता रहा है कि इस बार आपने कांग्रेस को विजयी बनाने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देहात पृष्ठभूमि के इस क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में हवा है और पंच-सरपंच, जिला पार्षद व ब्लॉक समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के समर्थन से पार्टी का ग्राफ बढ़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पृथला क्षेत्र विकास व रोजगार में नंबर वन था। लेकिन आज भाजपा के कार्यकाल में यह बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बेरोजगारी बढ़ गई है। विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं, इसलिए एेसी सरकार को उखाड़कर फेंकना जरूरी है, जिससे लोगों के जीवन में फिर खुशहाली आ सके।

Advertisement
Show comments