मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सितंबर में पूरा होगा बड़खल झील का जीर्णोद्धार, अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल में बनेगा ट्रॉमा सेंटर

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ली दिशा समिति की बैठक, 59 एजेंडाें पर हुई चर्चा
Advertisement

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

फरीदाबाद, 1 जुलाई

Advertisement

फरीदाबाद में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुल 59 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें योजनाओं के बजट व्यय, लाभार्थियों तक पहुंच, जमीनी प्रभाव और पारदर्शिता को प्रमुखता से लिया गया। मानसून को देखते हुए जलभराव से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जेसीबी चौक, वाईएमसीए, सीकरी, गुडइयर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव और सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एफएमडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रमुख ड्रेनेज पॉइंट्स, नालों की समयबद्ध सफाई, पंपिंग व्यवस्था और जल निकासी तंत्र की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को कोई असुविधा न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाल ही में बनी सड़कों की गुणवत्ता की जांच हेतु वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सैम्पलिंग करवाई जाए।

बैठक में अधिकारियाें ने मंत्री को बताया कि बड़खल झील का जीर्णोद्धार कार्य जारी है, जोकि सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके पश्चात इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की गई है, जिसके तहत जिले की 100 ग्राम पंचायतों में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी की स्थापना की जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क, केन्द्रीय विद्यालय और ऑल वेदर स्विमिंग पूल जैसी प्रस्तावित अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई। नवादा, भांकरी व मेवला महाराजपुर जैसे गांवों का सौंदर्यकरण किया जाएगा, वहीं भांकरी सहित अन्य गांवों में निर्मित अमृत सरोवरों को संरक्षण और प्रबंधन हेतु पोंड अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। एनआईटी क्षेत्र में आगामी जून 2026 तक पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। तिगांव क्षेत्र में मंझावली पुल का कार्य हरियाणा की ओर से लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश की ओर प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सराकर ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है। जिससे इस परियोजना के जल्द पूरे होने की संभावना है। बैठक में मानसून के दौरान जिले भर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाए जाने की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर दिया जोर

अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना को व बीके सिविल अस्पताल परिसर में 200 बेड की अतिरिक्त क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। शहर में बिजली आपूर्ति तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिजली की तारों को भूमिगत किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए निविदाएं लग चुकी हैं, जिन्हें हाई पॉवर परचेज कमेटी में स्वीकृति हेतु रखा जाएगा। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पीएम किसान निधि, उज्ज्वला योजना आदि की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news