बिजली के रेट बढ़ाकर जनता से किया विश्वासघात : सुनैना चौटाला
फतेहाबाद, 30 जून (हप्र)
इनेलो प्रदेश महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने बिजली के रेट बढ़ाए जाने पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनावों में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा करने वाले भाजपा की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। बिजली के रेट बढ़ाकर भाजपा सरकार ने न केवल प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है बल्कि पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। सुनैना चौटाला फतेहाबाद जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने गांव बनमंदौरी, मेहुवाला, बोदीवाली, सरवरपुर, सुलीखेड़ा, गदली, ढाबी खुर्द, पीलीमंदौरी सहित अनेक गांवों का दौरा किया। इस दौरान सुनैना चौटाला ने जहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
सुनैना चौटाला ने इन कार्यकर्ताओं से दोबारा संगठन से जुड़कर जननायक चौ. देवीलाल और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के कामों को आगे बढ़ाने के लिए अभय सिंह चौटाला के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं ने इनेलो में घर वापसी भी की जिनका सुनैना चौटाला ने स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही बढ़े हुए बिजली के रेट वापस नहीं लिए और चुनावों में किए अपने वायदों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में इनेलो कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। उनके साथ इनेलो महिला प्रदेश प्रधान तनुजा भी साथ थीं।