ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजकीय कन्या स्कूल ढांड की होनहार बेटियों को किया सम्मानित

कैथल, 26 मई (हप्र) राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ढांड का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत आने के बाद सोमवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय में दसवीं की परीक्षा पास करने वाली होनहार छात्राओं को स्टाफ़ द्वारा...
कैथल के ढांड स्कूल में स्टाफ के साथ होनहार बेटियां।-हप्र
Advertisement

कैथल, 26 मई (हप्र)

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ढांड का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत आने के बाद सोमवार को विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय में दसवीं की परीक्षा पास करने वाली होनहार छात्राओं को स्टाफ़ द्वारा सम्मानित किया गया और छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी अध्यापक रोशन लाल पंवार ने किया।

Advertisement

पंवार ने बताया कि विद्यालय में 36 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्राओं ने शानदार अंक प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त की। विद्यालय का पिछले दो साल से लगातार परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है और अब तीसरे साल भी परिणाम सौ प्रतिशत लाकर छात्राओं ने विद्यालय तथा गांव का नाम रोशन किया है।

दसवीं की परीक्षा में छात्रा अंशिका पुत्री गुरमीत पंवार ने प्रथम, प्रिया पुत्री मुकेश ने द्वितीय तथा करीना देवी पुत्री अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्याध्यापक राजीव धवन ने बताया कि विद्यालय की 36 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 10 छात्राओं ने मैरिट, 19 ने प्रथम श्रेणी तथा 7 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर विकास धीमान, हकुमत लांबा, सुखबीर शर्मा, अनिल कुमार, जगदीश पीटीआई, गुलाब सिंह, सुदेश देवी, ज्योति रानी, अनिता रानी, रीना सैनी, सुनीता शर्मा, वीना धीमान, मीना रानी सहित स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement