ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रेखा शर्मा की अगुवाई में चलेगा ‘संकल्प से सिद्धि’ तक कार्यक्रम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने नियुक्त की कार्यक्रम के लिए प्रदेश समिति
पंचकूला में बृहस्पतिवार को छोटी टोली की बैठक लेते प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)

केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा ‘संकल्प से सिद्धि’ तक कार्यक्रम चलाया जाएगा। हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा ने इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक कार्ययोजना बनाई है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की अगुवाई में प्रदेश समिति का गठन किया है। समिति में चार पूर्व मंत्री बतौर सह-संयोजक शामिल किए गए हैं।

Advertisement

इनमें पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व समाज कल्याण मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, पूर्व वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल व पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा शामिल हैं।

समिति संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार करेगी। इसके तहत प्रदेश स्तर ही नहीं, जिला व ब्लाक स्तर पर भी आयोजन होंगे। पहलगाम हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों तथा संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को पंचकूला स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में ‘छोटी टोली’ की बैठक हुई।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा तथा तीनों महामंत्री डॉ़ अर्चन गुप्ता, कृष्ण कुमार बेदी व सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहे। बैठक में इन कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

Related News