ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आढ़तियों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

लक्कड़ मंडी पहुंची मेयर सुमन और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा
यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान बलदेव पंवार, मेयर सुमन बहमनी और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 21 मई (हप्र)

लक्कड़ मंडी में बुधवार को आढ़तियों के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व मेयर सुमन बहमनी पहुंचे। उन्होंने आपरेशन सिंदूर की सफलता से लेकर लक्कड़ मंडी में आ रही समस्याओं को लेकर आढ़तियों से बात की। मंडी में प्रधान बलदेव पंवार ने उनका स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। भारतीय सेना के जवानों ने आपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों को तबाह करने का काम किया। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि शहर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सड़कों से लेकर नालाें तक की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

Advertisement

वहीं, टिंबर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलदेव पंवार ने पांसरा फाटक से सहारनपुर पुल तक सड़क के दोनों ओर टाइलें लगवाए जाने की मांग रखी, क्योंकि साइड में सड़क कच्ची होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली धंसती हैं। इस अवसर पर नरेंद्र गुप्ता, संदीप राणा, प्रदीप चौहान, अनिरुद्ध राणा, गुलाम मोहम्मद, मोहित, सुभाष राणा, राजबीर जाट, बाबूलाल, नेत्रपाल, जय कुमार, राजेश कांबोज, चौधरी सोनू, रवि राणा व लेख सिंह राणा भी उपस्थित रहे।

Advertisement