प्रधानमंत्री ने देश के किसानों का मान-सम्मान बढ़ाया : विजेंद्र मैहला
ढांड मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि किसान और महिलाओं का सशक्तीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अंतिम पायदान के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन स्तर सुधरे यही भाजपा का संकल्प है। विजेंद्र मैहला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने पर मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना लागू करना अन्नदाताओं को सशक्त करने की दिशा में पीएम मोदी का महत्वपूर्ण कदम है। कमेटी कार्यालय में किसानों व व्यापारियों से रूबरू होते हुए विजेंद्र मैहला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इससे देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसान व हरियाणा के 15 लाख 82 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। भाजपा नेता विजेंद्र मैहला ने कहा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में समृद्ध किसान, समृद्ध भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने ही किसान बीमा सम्मान निधि और किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजना किसानों को दी। आज किसान मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
