मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खिलाड़ियों की जिद ने दिलाई जीत, आयोग लेगा स्पोर्ट्स कोटा परीक्षा

अब युवाओं को तैयारी में कोई ढिलाई नहीं करनी, परीक्षा तिथि जल्द
Advertisement
हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए यह खबर केवल एक सूचना नहीं बल्कि उनकी जिद, मेहनत और धैर्य का नतीजा है। लम्बे समय से स्पोर्ट्स कोटा भर्ती परीक्षा की तारीख के इंतजार में बैठे युवाओं की आंखों में अब नई चमक है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाएं जल्द आयोजित होंगी।खिलाड़ियों के नाम लिखी इस पोस्ट में हिम्मत सिंह ने कहा - आप सभी अपनी तैयारी में जुट जाएं, परीक्षा तिथि और अन्य विवरण जल्द जारी होंगे। यहां बता दें कि इस भर्ती के लिए खिलाड़ियों ने बड़ा संघर्ष किया है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड के अलावा धरनों के जरिये खिलाड़ियों ने अपनी आवाज उठाई। नेताओं व अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपे। पहलवान से लेकर धावक, बॉक्सर से लेकर कबड्डी खिलाड़ी, सबने अपने-अपने मैदानों से समय निकालकर यह मुद्दा उठाया था।

हिम्मत सिंह की पोस्ट के बाद खिलाड़ियों में खुशी है। उनका कहा है कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, उनके खेल करियर का अगला पड़ाव है। हरियाणा खेल प्रतिभाओं का गढ़ है। यहां के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झंडे गाड़े हैं। लेकिन खेलों में चमकने वाले ये सितारे रोजगार के मोर्चे पर अकसर इंतजार में फंस जाते हैं। हालांकि हरियाणा सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती के नियम बनाए हुए हैं।

Advertisement

 

Advertisement