Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खिलाड़ी को मारीं गई थीं 5 गोलियां 6 टीमें कर रहीं हत्यारोपी की तलाश

बाइक गली में खड़ी करने पर पावर लिफ्टर खिलाड़ी वंश की कर दी गई हत्या

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 10 फरवरी (हप्र)

शहर के प्रगति नगर में एक गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर की हत्या के बाद सोमवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पावर लिफ्टर वंश को 5 गोली मारी गईं थीं। पुलिस हमलावर की तलाश में दबिश दे रही है।

Advertisement

चाचा ब्रजेश ने सिटी थाना पुलिस को बताया था कि वंश रविवार दोपहर को प्रगति नगर में अपनी परिचित अक्षिता के घर मोबाइल का डाटा केबल लेने गया था। उसने बाइक को अक्षिता के पड़ोसी कुलदीप के घर के बाहर खड़ी की थी। इसी को लेकर कुलदीप के साथ वंश का झगड़ा हो गया। इसमें अक्षिता व उसकी बहन इशिका बचाव को आई तो कुलदीप ने उनकी पिटाई कर मारने की धमकी दी थी। बात बढ़ने पर कुलदीप ने पिस्तौल से वंश को 5 गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कुलदीप की तलाश के लिए 6 टीम बनाई है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मूलरूप से गांव सरगथल हॉल ककरोई रोड स्थित विकास नगर निवासी वंश (20 वर्ष) दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से स्नातक की डिग्री कर रहा था। वह विकास नगर में ही दूध की डेयरी चलाता था। वंश राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर था और दिल्ली में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। वह स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुका था।

Advertisement

विशेषज्ञ नहीं, खानपुर कराना पड़ा पोस्टमार्टम

वंश के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाना था। मृतक के परिजन, रिश्तेदार व अन्य परिचित नागरिक अस्पताल में पहुंचे थे। नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने के चलते शव को खानपुर भेजना पड़ा। नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञ नहीं होने से शव को अकसर खानपुर भेजना पड़ता है। ऐसे में मृतक के परिजनों व पुलिस की भी परेशानी बढ़ जाती है।

वर्जन

नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञ का पद खाली है। पहले दो फोरेंसिक विशेषज्ञ थे, जिनमें से एक ने त्यागपत्र दे दिया था दूसरे का तबादला हो गया। फोरेंसिक विशेषज्ञ उपलब्ध कराने को मुख्यालय पत्र लिखा जाएगा। - जयंत आहूजा, सिविल सर्जन सोनीपत।

खिलाड़ी की हत्या के मामले में पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। हमलावर की तलाश में दबिश दी जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। - राहुल देव, एसीपी सोनीपत।

Advertisement
×