मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेलवे स्टेशन पर मृत मिले व्यक्ति की गला दबा कर की गयी थी हत्या

सोनीपत, 14 मार्च (हप्र) भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के गेट पर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट में हत्या किए जाने का पता लगा।...
Advertisement

सोनीपत, 14 मार्च (हप्र)

भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के गेट पर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट में हत्या किए जाने का पता लगा। जिस पर राजकीय रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम शव की पहचान का प्रयास कर रही है।

Advertisement

गन्नौर राजकीय रेलवे पुलिस चौकी में नियुक्त एएसआई भगत राम ने बताया कि 10 मार्च को चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन भौडवाल माजरी के गेट पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।

टीम ने वहां पहुंचकर स्टेशन मास्टर प्रवीन कुमार से जानकारी प्राप्त की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 11 मार्च को पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की तो उसमें चिकित्सक ने बताया है कि व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई है। व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष है।

पुलिस ने चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद एएसआई भगत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement