मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं प्रदेश के लोग

गुहला चीका, 2 अक्तूबर (निस) कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने पूरे हलके में रोड शो निकाला और लोगों से वोट की अपील की। हजारों बाइकों, ट्रैक्टर व कारों के साथ अपने गृह नगर सीवन से शुरू हुआ यह रोड शो...
गुहला चीका के उधम सिंह चौक पर रोड शो के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस का स्वागत करते लोग। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 2 अक्तूबर (निस)

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने पूरे हलके में रोड शो निकाला और लोगों से वोट की अपील की। हजारों बाइकों, ट्रैक्टर व कारों के साथ अपने गृह नगर सीवन से शुरू हुआ यह रोड शो गांव फर्श माजरा, अटैला, आंधली, पसोल, खरकां, रामथली, तारांवाली, माजरी, अगौंध, गुहला से होते हुए चीका पहुंचा। उसके बाद देवेंद्र हंस ने चीका के शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो गांव टटियाणा, बोपुर, गगड़पर, पपराला, सिहाली, रत्ताखेड़ा, भूंसला, भागल, हरिगढ़, पीडल, बलबेहड़ा, नेवल, कक्कहेड़ी, रसुलपुर, मांडी, कवारतन होते हुए वापस सीवन पहुंचा। रोड शो के दौरान देवेंद्र हंस ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार गुहला की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं और आने वाले पांच अक्तूबर को इसी मकसद को आगे रख मतदान करेंगे। रोड शो के दौरान हर गांव में लोगों ने देवेंद्र हंस का जोरदार स्वागत किया और उन्हें हर प्रकार से समर्थन व सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ अमरेंद्र खारा, गज्जन सिंह गोबिंदपुरा, नेत्रपाल शर्मा, जसविंद्र कुंडू, तरसेम गर्ग, विक्की कक्कड़, राहुल राणा, गगन भट्ट, दलबीर सीड़ा, गुरदीप तंवर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments