मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बनाया : शैली चौधरी

नारायणगढ़, 1 अक्तूबर (निस) नारायणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी व एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलके के गांव खानपुर लुबाना, खेडक़ी जाटान, बाकरपुर, ओखल, लखनौरा, मिर्जापुर, अंधेरी, लालपुर, फिरोजपुर काठ, चाणसौली, बधौली, बख्तुआ, नेकनांवा व मेन...
हलका नारायणगढ़ के गांव लखनौरा में रामकिशन गुज्जर का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 1 अक्तूबर (निस)

नारायणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी व एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलके के गांव खानपुर लुबाना, खेडक़ी जाटान, बाकरपुर, ओखल, लखनौरा, मिर्जापुर, अंधेरी, लालपुर, फिरोजपुर काठ, चाणसौली, बधौली, बख्तुआ, नेकनांवा व मेन बाजार नारायणगढ़ का दौरा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों ने फूलमालाएं डालकर स्वागत किया। शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के दस वर्ष के कुशासन से परेशान हो चुकी है। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। ग्रामीण दौरे के बाद रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी ने नगर खेड़ा मंदिर नारायणगढ़ से अग्रसेन चौंक तक मेन बाजार में रोड शो कर दुकानदारों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments