मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारायणगढ़ की जनता ने नायब सैनी को नकार दिया

लाडवा, 19 सितंबर (निस) लाडवा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक मेवा सिंह को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। दूसरी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता उन्हें समर्थन दे रहे हैं। इस अवसर पर मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री...
लाडवा के गोंव डूडा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंंह लोगों को कांग्रेस में शामिल करवाते हुए। -निस
Advertisement

लाडवा, 19 सितंबर (निस)

लाडवा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक मेवा सिंह को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। दूसरी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता उन्हें समर्थन दे रहे हैं। इस अवसर पर मेवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का गृहक्षेत्र नारायणगढ़ है और यह नारायणगढ़ से ही विधायक बना और बाद मंत्री बना। उन्होंने आरोप लगाया कि नायब सैनी ने अपने मंत्री कार्यकाल में नारायणगढ़ की जनता के साथ बहुत गलत किया, जिसके कारण नारायणगढ़ की जनता ने उन्हें नकार रखा हैं। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ के सैंकड़ों लोग लाडवा में आकर नायब सैनी की विरोध कर रहे है और लाडवा की जनता से अपील कर रहे है कि नायब सैनी को वोट मत देना। मेवा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में 70 सीटों से कांगेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा है कि यदि हल्के की जनता उन्हें विधायक बनाती है तो वे हल्के के सभी रूके पडे कायोँ को अपनी पहली कलम से पुरा करेंगे और हल्के सैंकडों बेरोजगार युवको सरकारी नौकरी देंगे।

Advertisement

मेवा सिंह बृहस्पतिवार को लाडवा खंड के गांव डूडा में लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बताया गया है कि इस अवसर पर गांव के जगमाल कश्यप, कमल वाल्मीकि, रविन्द्र स्वाते, विक्रम वाल्मीकि, संजीव कुमार, ध्यान सिंह, गुुरमीत कश्यप, राहुल ने भाजपा छोडकऱ मेवा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ज्वाइन की।

Advertisement
Show comments