ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘सुशील राणा के अनुभव का पार्टी को मिलेगा लाभ’

कुरुक्षेत्र (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के आदेश अनुसार विभिन्न जिलों में नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनमें कुरुक्षेत्र में रवि बतान की जगह सुशील राणा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी...
कुरुक्षेत्र में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील राणा को बुके भेंट कर स्वागत करते जिला संयोजक अनिल वर्मा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के आदेश अनुसार विभिन्न जिलों में नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनमें कुरुक्षेत्र में रवि बतान की जगह सुशील राणा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि बतान को प्रदेश संगठन में जगह दी गई है। इसी कड़ी में स्थानीय सर्किट हाउस में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील राणा का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बुके भेंट कर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल वर्मा ने सुशील राणा के जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देते हुए बुके भेंट किया। अनिल वर्मा ने कहा कि सुशील राणा पार्टी के समर्पित व ईमानदार नेता हैं और उनके भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करने के अनुभव का संगठन को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रविंद्र सांगवान, परमजीत कौर, ऋषिपाल मथाना, जिला महामंत्री गोल्डी, गुलशन, मंडल अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, मदन चौहान, पाली, मितुल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related News