ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुम हुए 24 मोबाइल मिलने पर मालिकों के खिले चेहरे

सोनीपत, 31 दिसंबर (हप्र) गुम हुए मोबाइल मंगलवार को वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। पुलिस की साइबर टीम ने 8 लाख रुपये कीमत के 24 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए। राई स्थित एसीपी कार्यालय में...
Advertisement
सोनीपत, 31 दिसंबर (हप्र)

गुम हुए मोबाइल मंगलवार को वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। पुलिस की साइबर टीम ने 8 लाख रुपये कीमत के 24 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए। राई स्थित एसीपी कार्यालय में साइबर सेल इंचार्ज कमल सिंह मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल सौंपे। सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मलकीत सिंह ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम और चोरी होने के मामलों में 24 मोबाइल बरामद किए। इन बरामद मोबाइल के मालिकों को मोबाइल सौंप दिए हैं। यह सभी मोबाइल केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा होने दर्ज किए गए थे। जिसको साइबर सेल टीम ने नवंबर में बरामद किया है। इस उपलब्धि में साइबर सेल इंचार्ज उप निरीक्षक कमल व उनकी टीम का सहयोग रहा। जिला पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि मोबाइल के गुम होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement