उद्योगपति के इकलौते बेटे की हादसे में मौत
टोहाना (निस) : उद्योगपति प्रवीण चौधरी के इकलौते बेटे तन्मय (24) की दिल्ली से टोहाना लौटते समय रोहतक बाइपास पर सड़क हादसे में मौत होने की खबर मिलते ही स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों में शोक की लहर छा गई। प्रवीण चौधरी...
Advertisement
टोहाना (निस) :
उद्योगपति प्रवीण चौधरी के इकलौते बेटे तन्मय (24) की दिल्ली से टोहाना लौटते समय रोहतक बाइपास पर सड़क हादसे में मौत होने की खबर मिलते ही स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों में शोक की लहर छा गई। प्रवीण चौधरी की कोठी पर मित्र, सगे-संबंधी सांत्वना देने के लिए पहुंचे। परिवार का टोहाना के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम में कारोबार है। चौधरी का बेटा तन्मय रोहतक के पास से टोहाना की तरफ आ रहा था कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी कार पलटियां खाती हुई खेतों में जा गिरी। हादसे में कार चालक बच गया जबकि तन्मय की मौत हो गई। दोपहर बाद तीन बजे तन्मय को टोहाना के स्वर्ग आश्रम में अंतिम विदाई दी गई।
Advertisement
Advertisement
