मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन, जल दोहन को लेकर चल रहा धरना समाप्त

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र) गांव रामलवास के माइनिंग जोन में पिछले काफी समय से अवैध खनन और अवैध जल का दोहन होने के चलते ग्रामीण पिछले 6 महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जहां ग्रामीणों संबंधित कंपनी...
चरखी दादरी के गांव रामलवास में मंगलवार को ग्रामीणों को माला पहनाकर धरना समाप्त करवाते तहसीलदार सज्जन सिंह। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)

गांव रामलवास के माइनिंग जोन में पिछले काफी समय से अवैध खनन और अवैध जल का दोहन होने के चलते ग्रामीण पिछले 6 महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जहां ग्रामीणों संबंधित कंपनी पर आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं वहीं मंत्री व सीएम तक ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। अब ग्रामीणों की प्रशासन से बात होने व ठोस आश्वासन के बाद मंगलवार को तहसीलदार सज्जन कुमार यादव ने धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों को जूस पिलाकर व माला पहनाकर धरना समाप्त करवाया।

Advertisement

इस मौके पर गांव रामलवास के ग्रामीण मनीराम, रत्न सिंह, लाल चंद यादव, धर्मपाल इत्यादि ने बताया कि अवैध खनन और अवैध जल दोहन को रोकने का नोटिस भेज दिया गया है। अब यहां पर किसी भी प्रकार का कोई खनन और खान का उपयोग नहीं किया जाएगा। खान और खनन के टर्मिनेट होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और पिछले 6 महीने से चल रहे धरने को भी स्थगित कर दिया गया है।

इस अवसर पर मंदरूप, मुकेश, रोशन, मदन, शिवलाल, सत्यप्रकाश, साधुराम, रोशनलाल, रणजीत, सुनीता, संजू फोगाट सरपंच, चंद्रकला, रोशनी, सुनीता, रोशनी देवी इत्यादि मौजूद थे।

Advertisement