Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हुई

  कैथल, 5 नवंबर (हप्र) कैथल में मंगलवार को एक और डेंगू का मामला सामने आने के बाद जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। नया मामला सौंगल गांव से सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा कि पंचकूला में 1160 से ज्यादा मरीज डेंगू का शिकार हो चुके हैं। अर्बन पंचकूला में इतने ज्यादा मामले बढ़ गए हैं कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को धक्के खाकर इलाज लेना पड़ रहा है । प्राइवेट अस्पतालों में भी एडमिट होने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग घरों में बुखार से ग्रस्त पड़े हैं और घर पर ही दवाइयां लेकर अपना इलाज कर रहे हैं। शहर के सेक्टरों में 550 से ज्यादा मरीज पीड़ित हैं।
Advertisement

कैथल, 5 नवंबर (हप्र)

Advertisement

कैथल में मंगलवार को एक और डेंगू का मामला सामने आने के बाद जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। नया मामला सौंगल गांव से सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने 37 बुखार पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द मिलेगी। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की 238 रेपिड रिस्पांस टीमें फील्ड में सक्रिय हैं और लगातार जांच अभियान चला रही हैं।

मंगलवार को इन टीमों ने जिले के 10,102 घरों और दुकानों में डेंगू के लार्वा की जांच की, जिसमें 22 स्थानों पर लार्वा पाया गया। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई के लिए जागरूक किया गया। अब तक जिले में 2998 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं और 2472 जगहों पर लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने सलाह दी है कि लोग अपने घरों में और आस-पास पानी जमा न होने दें। कूलरों में केरोसिन डालें और पानी की टंकियों को ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव के कपड़े पहनें और अपने आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Advertisement
×