दबलैन फाटक पर नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज जनता को समर्पित
नरवाना, 15 जून (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने इलाका वासियों को करीब 28 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मंत्री बेदी की मौजूदगी में दबलैन फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। रविवार को बेदी द्वारा रिबन काटकर पुल को जनता को समर्पित किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 25 करोड़ से इस पुल का निर्माण कार्य किया गया है। मंत्री ने कहा कि दबलैन, फरैन, ईस्माइलपुर, खरड़वाल, नहरा, अमरगड़, कलौदा समेत करीब एक दर्जन गांवों की इस पुल के निर्माण की मांग वर्षों पुरानी थी। इस पुल के खुलने से संबंधित गांवों समेत शहर वासियों को भी सुलभ आवागमन की सुविधा मिली है। साथ ही पुल के अभाव में फाटक पर घंटों लगने वाले लंबे जाम से लोगों को निजात मिली है। बेदी ने इससे पहले नगरपरिषद द्वारा बनाए जाने वाली 2 गलियों का भी शिलान्यास किया। इनमें 1.51 करोड़ रुपये से बनने वाली पंजाबी धर्मशाला से हैफेड गोदाम की गली व करीब 1.30 करोड़ रुपये से बनने वाली चौधरी छोटू राम पार्क के पीछे वार्ड 2 की गली शामिल है।
मंत्री बेदी ने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्रों से नरवाना विकास कार्यों में अग्रणी रहेगा। यहां लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत करीब 33.52 करोड रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिनकी विभागीय मंजूरी भी मिल चुकी है और टेंडरिंग की प्रक्रिया जारी है। इनमें 4.70 करोड़ रुपये से एक्सईएन पीडब्ल्यूडी कार्यालय, करीब 9.54 करोड रुपये से अतिरिक्त लोक निर्माण विश्राम गृह, 1.70 करोड रुपये से नवदीप स्टेडियम की रिपेयर व 40 लाख रुपये से गुरूसर में पशु अस्पताल का निर्माण शामिल है। इसके अलावा गुरुसर से बेलरखां, नरवाना से गुरुथली, दनौदा कला योजक सड़क, खरल से ढाबी टेक सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय खरल तक लिंक रोड, खरल से धमतान साहिब, दाता सिंह वाला से ढिंडोली, कालवन से घेलां, कालवन सीता माता मंदिर लिंक रोड, हंसडैहर तीर्थ लिंक रोड, धमतान से भुल्लन, मोहल खेड़ा लिंक रोड, इस्माईलपुर, खानपुर, नरवाना वाया समैण रोड, सच्चाखेडा से मंगलपुर तथा कुराड से दातासिंह वाला लिंक रोड समेत कुल 16 सड़कों का विस्तारीकरण, नवीनीकरण करना शामिल है।
मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा, विशाल मिर्धा, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी, मंदीप चहल, रिछपाल शर्मा, हंस राज समैन, बलदेव वाल्मीकि, सुरेंद्र प्रजापति, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र सरपंच हथो, सरपंच दललैन कुलदीप काला, अशोक बंसल, सुशील सास्त्री, ओम प्रकाश थुआ, दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, विरेंद्र नैन, शिशपाल भाणा, सुशील नायक, निर्मल शर्मा, राजेश शर्मा, तेजपाल शर्मा, अमनदीप गुप्ता मौजूद रहे।