Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टूटने लगी नयी बनी सड़क, पीडब्ल्यूडी ने दो फैक्टरी वालों को दिये नोटिस

सनौली खुर्द में हाल ही में एक करोड़ से बनी सड़क, कुछ फैक्टरी वाले छोड़ रहे पानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत,18 जून (हप्र)

पानीपत के सनौली खुर्द गांव से होकर गुजरने वाले 2400 मीटर लंबे पुराने हरिद्वार रोड को पीडब्ल्यूडी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से अभी बनवाया है, लेकिन सनौली खुर्द स्कूल के पास कुछ फैक्टरी वाले सड़क पर ही पानी छोड़ रहे हैं, जिससे एक करोड़ की लागत से बनी सड़क टूटने लगी है। बता दें कि नेशनल हाईवे 709 एडी बना तो गांव सनौली खुर्द के पास से होकर बाईपास निकल गया और उस नेशनल हाईवे को चालू हुए भी दो साल हो चुके हैं। उससे भी कई वर्ष पहले से ही इस सड़क की गांव सनौली खुर्द में हालत खस्ता थी और पिछले कई वर्षों से सनौली सहित आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग इस खस्ताहाल सड़क को दोबारा से बनवाने की मांग कर रहे थे।

Advertisement

सनौली खुर्द के सरपंच संजय त्यागी भी इस सड़क को जल्द बनवाने को लेकर विधायक मनमोहन भड़ाना से मांग कर चुके थे। लेकिन एक करोड़ की लागत से बनी सड़क अब फैैक्टरियों के पानी से टूटने लगी है। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। उनकी मांग है कि सड़क पर पानी छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप देशवाल भी बुधवार को मौके पर पहुंचे और सड़क पर छोड़े जाने वाले पानी को लेकर फैक्टरी वालों से बातचीत की तो फैक्टरी मालिकों ने जल्द ही पानी का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

सड़क पर पानी छोड़ने वालों पर नियमानुसार करेंगे कार्रवाई : एक्सईएन

एक्सईएन सवित पान्नू व एसडीओ कर्मबीर ने बताया कि गांव सनौली खुर्द में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 2400 मीटर सड़क बनाई गई है। कुछ फैक्टरी वाले अपने पानी की निकासी पीडब्ल्यूडी की सड़क पर कर रहे हैं। सड़क पर पानी छोड़ने वाले दो फैक्टरी मालिकों को बुधवार को ही नोटिस दिये गये हैं। इन्होंने अपने गंदे पानी का समाधान नहीं किया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई अन्य फैक्टरी वाला भी सड़क पर पानी छोड़ेगा तो उसके खिलाफ भी नोटिस देकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×