मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नए बूस्टिंग स्टेशन से सिकंदरपुर घोसी व आसपास के क्षेत्रों की जलापूर्ति में हाेगा सुधार : राव नरबीर सिंह

उद्योग मंत्री ने वार्ड 1 में बूस्टिंग स्टेशन का किया शिलान्यास
Advertisement

गुरुग्राम, 1 जुलाई (हप्र) 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 1 स्थित सिकंदरपुर घोसी में नए बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण से सिकंदरपुर घोसी के अलावा आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा। वर्तमान में क्षेत्र के ऊंचाई वाले भागों में कम दबाव के कारण नागरिकों को परेशानी होती थी, यह परियोजना नागरिकों की पुरानी मांग के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बढ़ती हुई आबादी के मद्देनजर जलापूर्ति अधोसंरचना को आधुनिक बनाना अत्यंत आवश्यक है। इस उद्देश्य से निगम द्वारा कई चरणों में जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इससे हर परिवार तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पहुंच सकेगा।

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत

Advertisement

शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत गुरुग्राम के शहरी क्षेत्रों में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई। यह विशेष स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर आधारित जागरूकता और स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि शहर को बीमारियों से मुक्त रखने में भी सहायक सिद्ध होगा। अभियान के तहत 1 से 6 जुलाई स्वच्छ हाथ- स्वच्छ घर, 7 से 13 जुलाई स्वच्छ पड़ोस, 14 से 20 जुलाई स्वच्छ शौचालय, 21 से 27 जुलाई – स्वच्छ ड्रेन व वाटर बॉडीज तथा 28 से 31 जुलाई स्वच्छ सार्वजनिक स्थल आदि विशेष स्वच्छता गतिविधियां होंगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments