ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तिरुपति में गूंजा मां भद्रकाली का नाम

कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी (हप्र) भारत के प्रतिष्ठित तीर्थस्थल तिरुपति में अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन एवं एक्सपो का समापन समारोह आयोजित किया गया। अंतराष्ट्रीय सम्मेलन व एक्सपो की शुरुआत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रमोद सावंत व चंद्रबाबू नायडू के साथ साथ 10 केंद्रीय...
तिरुपति में आयोजित मंदिरों के महाकुम्भ में मुख्यातिथि तथा अन्य को मां भद्रकाली का स्वरूप भेंट करते शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी (हप्र)

भारत के प्रतिष्ठित तीर्थस्थल तिरुपति में अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन एवं एक्सपो का समापन समारोह आयोजित किया गया। अंतराष्ट्रीय सम्मेलन व एक्सपो की शुरुआत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रमोद सावंत व चंद्रबाबू नायडू के साथ साथ 10 केंद्रीय व राज्यमंत्रियों ने की थी। मंदिरों का यह महाकुम्भ 17 से 19 फरवरी तक चला, जिसमें 58 से अधिक देशों के 1800 से अधिक महत्वपूर्ण मंदिरों के प्रशासक, ट्रस्ट प्रमुख, धार्मिक विद्वान और प्रबंधन विशेषज्ञ हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस आयोजन का उद्देश्य मंदिर प्रबंधन, आध्यात्मिक पर्यटन और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से मंदिरों के संचालन को और भक्तों की धार्मिक यात्रा को अधिक सुगम बनाना था। इस भव्य सम्मेलन में मां भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र के पीठाध्यक्ष प. सतपाल शर्मा भी अपनी 7 सदस्यीय टीम के साथ भाग लेने पहुंचे, जिसमें उपाध्यक्ष डॉ. एमके मोदगिल, सदस्य उमेश शर्मा, सेवक सुरेंद्र कुमार, सदस्य विपिन अग्रवाल, स्नेहिल व देवांशु शर्मा शामिल हैं।

Advertisement

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में तीन अलग-अलग हॉल में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में 75 से अधिक आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन और 111 विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा सेमिनार, कार्यशालाएं और मास्टर क्लास आयोजित की गई। टीम शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र के पीठाध्यक्ष ने एक्सपो के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी व अध्यक्ष श्री प्रसाद लाड को मंत्रोच्चारण के साथ मां भद्रकाली की लाल शक्ति चुनरी व चांदी मुकुट से सम्मानित किया और आशीर्वाद में मां का विशेष सचित्र स्वर्णिम खजाना भेंट किया।

Advertisement