नगर पालिका की टीम ने शास्त्री कॉलोनी में 15 घरों के रैंप तोड़े
- बरसाती पानी घरों में घुसने की शिकायत पर कोर्ट पहुंचा था मामला
घरौंडा की शास्त्री कॉलोनी में बरसाती पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर नगरपालिका ने जट्ट पंजाबी ढाबा के सामने वाली गली में करीब 15 घरों के रैंप तोड़ दिये। कार्रवाई के लिये पहुंची टीम के साथ कुछ लोगों की बहस भी हो गई थी। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस कार्रवाई की गई और सिर्फ एक कॉलोनी को टारगेट किया गया। लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। कई लोगों ने जेसीबी को रोकने की कोशिश की, जिसके चलते मौके पर बहस और हंगामे की स्थिति बन गई। वहीं नगरपालिका का कहना है कि नोटिस पहले ही दिए गए थे और हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। नगरपालिका के अधिकारी पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ कार्रवाई के लिये पहुंचे थे।
शास्त्री कॉलोनी के कुछ घरों में बरसात के दौरान गंदा पानी घुस जाता था। कुछ लोग लगातार गली का लेवल ठीक करने की मांग कर रहे थे, लेकिन घरों के बाहर बने रैंप की वजह से समस्या आ रही थी, क्योंकि बरसात का पानी इन रैंप से टकराकर गली में ही रूक जाता था और जिन लोगाें के घर नीचे थे, उनमें पानी भर जाता था, जिसको लेकर पड़ोस में विवाद भी बढ़ता था। जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में चला गया था।
मामले में नगरपालिका सचिव रविप्रकाश ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार करीब 15 घराें रैंप तोड़े गए हैं। कविंद्र त्यागी, राजेंद्र बसताड़ा, जितेंद्र सिंह और अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी कि रैंप के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती और घरों में पानी भर जाता है। संबंधित लोगों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। अगर अन्य जगहों से भी ऐसी शिकायतें आती हैं तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी।