8 मार्च को रोहतक कन्वेंशन में होगा आंदोलन का ऐलान
यमुनानगर,18 फरवरी (हप्र)
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन यमुनानगर डिपो कमेटी की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन डिपो प्रधान राजेंद्र कंबोज की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें राज्य कमेटी ने विशेष रूप से शिरकत की। आज की मीटिंग का उद्देश्य आने वाली 8 मार्च को रोहतक में होने वाली कन्वेंशन रही। राज्य कमेटी ने और सरकार द्वारा मानी गई मांगों को अब तक लागू न करने के बारे में रोष जताया और सरकार से मांग की कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को तुरंत लागू किया जाए। राज्य नेताओं ने यमुनानगर डिपो के सभी कर्मचारियों से अपील की वो आने वाली 8 मार्च को रोहतक में होने वाले साझा मोर्चा के कन्वेंशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस सोई हुई सरकार को जगाने का काम करें। राज्य कमेटी अपने हरियाणा दौरे के अंतर्गत यमुनानगर डिपो के दौरे पर पहुंची थी।
राज्य कमेटी के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द मानी हुई मांगों को लागू नहीं किया तो 8 मार्च को रोहतक में होने वाले साझा मोर्चा के कन्वेंशन में सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी। इस मौके पर राज्य प्रधान मायाराम उनियाल, राज्य महासचिव बलदेव मामूमाजरा, राज्य कैशियर रघुबीर पंजाबी, राज्य उपप्रधान धर्मेंद्र कादयान, डिपो प्रधान राजेंद्र कंबोज, सचिव प्रदीप शर्मा, कैशियर कमल जोगी, ऑडिटर हर्ष कुमार, नरेंद्र सैनी, अरविंद कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।