Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

81 हजार रुपये मे बिका सबसे महंगा ऊंट

नरेश कुमार/निस ऐलनाबाद, 1 सितंबर हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी पशु मेले में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ऊंटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देश के बड़े मेलों मे शुमार गोगामेड़ी पशु मेले में अन्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोगामेड़ी मेले में ऊंटों को लेकर जाते किसान। -निस
Advertisement

नरेश कुमार/निस

ऐलनाबाद, 1 सितंबर

Advertisement

हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी पशु मेले में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ऊंटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देश के बड़े मेलों मे शुमार गोगामेड़ी पशु मेले में अन्य पशुओं की बजाय ऊंट ही आते हैं।

मेले में हरियाणा, राजस्थान, यूपी, जम्मू कश्मीर से ऊंट व्यापारी व किसान अपने ऊंटों को लेकर आते हैं। एक माह तक चलने वाले मेले में इस बार अब तक कुल 3785 ऊंट आए हैं।

इनमें से राजस्थान से 3077 तथा अन्य राज्यों हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि से 708 ऊंट आए हैं। अब तक 972 ऊंटों की बिक्री हुई है। पिछली बार साल 2023 में इसी अवधि मे 2644 ऊंट आए थे। जिससे पशुपालन विभाग राजस्थान को 10349 रुपये की आमदनी हुई है। इसमे सबसे ज्यादा कीमत का ऊंट 81000 रुपये में बिका है।

सबसे कम कीमत का ऊंट मात्र 9000 रुपये में बिका। पशुपालन विभाग से मेला अधिकारी गोगामेड़ी कैम्प के व्यवस्थापक डॉ. हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया की इस बार साल 2023 के मुकाबले ऊंटों की आवक ज्यादा है। पिछली बार इसी अवधि मे 2644 ऊंट आए थे, लेकिन इस बार अब तक 3785 ऊंट पंहुच चुके हैं। यह मेला 18 सितंबर तक चलेगा। 11 और 12 सितंबर को पशु प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

जिसमे ऊंटों की दौड़, घुड़ दौड़, भैंस की दूध प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिता करवाई जाएगी। किसान व व्यापारी जोरा सिंह, सुल्तान सिंह, महेंदर सिंह, मनफूल, हरी सिंह ने बताया की साल 1958 से लगने वाला यह मेला पशु मेले के नाम से ही जाना जाता है। लेकिन ऊंट ही ज्यादा आते हैं।

Advertisement
×