पाई में 42 एकड़ में फैले तालाब का विधायक ने किया निरीक्षण
कैथल, 23 मई (हप्र)
हल्का विधायक सतपाल जांबा ने गांव पाई में 42 एकड़ में फैले ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण किया। सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार समेत ग्रामीण लोग मौजूद रहे। तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए विधायक जांबा ने कहा कि यह योजना क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन, भूजल स्तर बनाए रखने और जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। विधायक ने बताया कि सरकार तालाबों के पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान चला रही है। पाई गांव के इस तालाब का संरक्षण न केवल प्राकृतिक धरोहर को बचाएगा, बल्कि आसपास के किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगा। सौंदर्यीकरण के तहत तालाब के चारों ओर हरियाली, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधायक जांबा ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रकृति और परंपरा का संतुलन बनाए रखते हुए ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। यह तालाब न केवल जल स्रोत है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय जागरूकता का भी केंद्र बनेगा। सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार ने भी तालाब के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण समुदाय इसकी देखरेख में पूर्ण सहयोग करेगा। ग्रामीणों ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इस योजना को जनभागीदारी से सफल बनाने का भरोसा दिलाया। मौके पर अमित सैनी, निजी सचिव डॉ. बलविन्द्र व अरुण गुलाटी मौजूद रहे।
कैथल के गांव पाई में तालाब का निरीक्षण करते विधायक सतपाल जांबा। -हप्र