Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक ने ब्रह्माकुमारी सेंटर के प्रभु मिलन भवन का किया उद्घाटन

गन्नौर (हप्र) : विधायक देवेंद्र कादियान ने गन्नौर-बेगा रोड स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर के नये प्रभु मिलन भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया और शिव बाबा का झंडा फहराया। कार्यक्रम में सोनीपत से बीके रामदेवी दीदी, वसंत विहार से बीके अर्चना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर में ब्रह्माकुमारी सेंटर के प्रभु मिलन भवन का उद्घाटन करते विधायक कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (हप्र) : विधायक देवेंद्र कादियान ने गन्नौर-बेगा रोड स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर के नये प्रभु मिलन भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया और शिव बाबा का झंडा फहराया। कार्यक्रम में सोनीपत से बीके रामदेवी दीदी, वसंत विहार से बीके अर्चना दीदी, मुरथल से बीके सतीश भाई शुभकामनाएं देने पहुंचे। विधायक ने कहा कि यह भवन ईश्वरी एवं आध्यात्मिक कार्य के लिए मानव मूल्यों के भौतिक उत्थान के लिए एक प्रकाश एवं स्तंभ बनेगा। विधायक ने कहा कि उनका ब्रह्माकुमारी से पारिवारिक संबंध है और पूरा परिवार लंबे समय से इससे जुड़ा हुआ है।

विधायक ने संत रविदास जयंती पर अंबेडकर भवन निर्माण की घोषणा की

Advertisement

गन्नौर में संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र

नगर पालिका रोड स्थित संत गुरु रविदास मंदिर में बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास के 648वें जयंती महोत्सव पर शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। समारोह की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान दयानंद अहलावत ने की। बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान तथा विशिष्ट अतिथि डीएसपी ज्योति ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के करीब 50 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विधायक देवेंद्र कादियान ने संत रविदास के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से भाईचारे की सीख मिलती है। उन्हाेंने घोषणा की कि सरकार के सहयोग से आधुनिक अंबेडकर भवन का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर पूर्व प्रधान कर्मबीर भाटिया, प्रदीप कुमार, रोशनलाल भनखड़, रोहताश कटारिया व नौरतन चाहलिया मौजूद रहे।

Advertisement
×