मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

सोनीपत, 16 जुलाई (हप्र) विधायक सुरेंद्र पंवार ने न्यू महावीर कॉलोनी, चावला कॉलोनी व बाबा कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनने के उपरांत अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश...
सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 जुलाई (हप्र)

विधायक सुरेंद्र पंवार ने न्यू महावीर कॉलोनी, चावला कॉलोनी व बाबा कॉलोनी में पहुंचकर कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनने के उपरांत अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये। विधायक पंवार को न्यू महावीर कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। कॉलोनी में विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया समर्सिबल भी खराब हो गया है। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम से अधिकारियों को बुलाया और खराब समर्सिबल को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये।

Advertisement

उन्होंने तुरंत अपने कार्यालय से पेयजल टैंकर भेजकर समस्या का समाधान करवाया। चावला कॉलोनी में लोगों ने बताया कि उनकी गली में सीवरेज लाइन दबाई गई है, उसके मेनहॉल का लेवल गली के लेवल से काफी ऊपर है, जिसकी वजह से आवागमन में परेशानी होती है। नगर निगम से पहुंचे कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि वार्ड-5 में सीसी की गलियां बनाने के लिए करीब 52 लाख रुपये के टेंडर का वर्क आर्डर हो चुका हैं, जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। बाद में विधायक पंवार मोहन नगर में पहुंचे। यहां पर गली वासियों ने जलभराव की समस्या से अवगत करवाया। विधायक ने नगर निगम पार्षद सूर्या दहिया को समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये।

Advertisement
Tags :
अधिकारियों,निर्देशबुलाकरविधायक,समस्याओंसमाधान
Show comments