मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौकीदार को बंधक बना मैटल फैक्टरी से स्क्रैप लूट ले गए बदमाश

जगाधरी (निस) : जगाधरी के मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मेटल फैक्टरी के चौकीदार को बंधक बनाकर चार बदमाश एल्युमीनियम का स्क्रैप लूट ले गए। वारदात फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सदर थाना जगाधरी पुलिस को दी...
Advertisement

जगाधरी (निस) : जगाधरी के मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मेटल फैक्टरी के चौकीदार को बंधक बनाकर चार बदमाश एल्युमीनियम का स्क्रैप लूट ले गए। वारदात फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सदर थाना जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में इंद्रा कालोनी निवासी दीपक पुनैनी ने बताया कि उनकी मानकपुर इंडस्ट्री एरिया में मेटल फैक्टरी है। वह बिजली निगम के पुराने ट्रांसफार्मर व एल्युमीनियम का स्क्रैप खरीदते हैं। उसने बताया कि शाम को वह फैक्टरी का ताला लगाकर चले जाते हैं। रात को चौकीदार रहता है। उसने बताया कि सुबह लगभग सवा चार बजे पता लगा कि उनकी फैक्टरी में बदमाश घुस गए, जिन्होंने चौकीदार शहजहांपुर निवासी मोहित को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसके हाथ -पैर व मुंह बांधकर फैक्टरी के गेट का ताला तोड़ दिया। फैक्टरी के अंदर सामान गाड़ी में भरकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने दीपक पुनैनी की शिकायत पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement