ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सात में से केवल 2 ट्यूबवैल चालू हालत में मिलने पर भड़के मेयर

राजीव जैन ने अधिकारियों को सभी ट्यूबवैल चालू कराने के दिए निर्देश
सोनीपत के मुरथल स्थित जलघर मेंं पेयजल आपूर्ति के साधनों का निरीक्षण करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र) पेयजल की समस्या के समाधान में जुटे मेयर राजीव जैन मुरथल स्थित जलघर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि 7 में से केवल 2 ट्यूबवैल ही चल रहे हैं। बदहाल ट्यूबवैल देखकर नगर निगम के अधिकारियों पर भड़क उठे और माह के अंत तक सभी ट्यूबवैल चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में लोगों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति देंगे।

राजीव जैन अपने साथ पार्षद हरि सैनी को लेकर मुरथल स्थित जलघर पहुंचे। वहां पर पाया कि ट्यूबवैलों की हालत दयनीय है। इलेक्ट्रिक पैनल बॉक्स टूटे पड़े हैं, पैनल बॉक्स में न मीटर लगे हैं और फ्यूज की तारें भी जर्जर हाल हैं। दो वर्षों से नया ट्रांसफार्मर रखा हुआ है पर उसके कनेक्शन आज तक नहीं जुड़े जिसके कारण ट्यूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। इसी तरह दो 40 हॉर्स पावर मोटर के स्टार्टर नहीं थे।

Advertisement

बता दें कि पुराने समय में पूरे शहर की पेयजल आपूर्ति मुरथल से हुआ करती थी। अब मुरथल जीटी रोड के आसपास की कॉलोनियों और शहर के बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी ट्यूबवैलों से जाता है। विशेषकर जब बरसात की दिनों में जाजल रेनीवेल में समस्या हो जाती हैं तो शहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से मुरथल के डीप ट्यूबवैल पर निर्भर हो जाती है।

मेयर राजीव जैन ने कहा की समस्या आने पर समाधान खोजने का कोई अर्थ नहीं है इसलिए सभी ट्यूबवैल शुरू होने चाहिए। नगर निगम अधिकारियों को सारी व्यवस्थाएं ठीक करने तथा ट्यूबवैलों पर लाइट न हो तो जनरेटर की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्यूबवैल चलाने की लॉग बुक भी चेक की तो पाया कि वर्ष 2021 के बाद ट्यूबवैल चलाने का रिकॉर्ड भी नहीं रखा जा रहा था। उन्होंने रोजाना लॉग बुक भरने के भी निर्देश दिए ताकि पता चल सके की कितने घंटे ट्यूबवैल चले हैं।

 

Advertisement

Related News