अग्निवीरों की शहादत को भी मिले शहीद का दर्जा : जगमग मटौर
कैथल, 19 मई (हप्र) आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले...
Advertisement
कैथल, 19 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अग्निवीर सैनिकों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए ताकि उनके परिजनों को सम्मान, सुरक्षा और सभी सरकारी लाभ मिल सके।
Advertisement
मटौर ने कहा कि सैनिक न तो किसी जाति के होते हैं, न ही किसी दल के, वे केवल देश के रक्षक होते हैं, इसलिए उनका सम्मान नेताओं से कहीं ज्यादा होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सभी सैनिकों को सरकारी योजनाओं का विशेष लाभ आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, बच्चों की शिक्षा में आरक्षण और रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
Advertisement
×