BSP नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर, लोगों ने जताया रोष
नारायणगढ़ , 21 अप्रैल (सरिता धीमान/निस)
Haryana News: बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या को तीन महीने बीतने के बावजूद मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और संगठनों ने जाट धर्मशाला नारायणगढ़ में पंचायत शुरू कर दी है। यह हत्याकांड 24 जनवरी को एचएलआरडीसी कॉम्पलेक्स के निकट फायरिंग में हुआ था, जिसमें हरबिलास की मौत हो गई थी।
पंचायत में बसपा, लोकदल, भारतीय किसान यूनियन, सामाजिक संगठनों, गुरुद्वारा श्री टोका साहिब प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों समेत आम लोग शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पंचायत को संबोधित करते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी यदि मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, तो यह न्याय की विफलता है।
चढूनी ने प्रशासनिक अधिकारियों से पंचायत में आकर अब तक की जांच और कार्रवाई की जानकारी देने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी पंचायत में नहीं पहुंचे तो अगली रणनीति तय की जाएगी।