गांव शंकरपुरा की फिरनी को पक्का करवाने की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
ग्राम पंचायत मुगलपुरा के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव शंकरपुरा की वर्षों पुरानी फिरनी पक्की करने की मांग बाबत 77.5 लाख रुपये के बजट को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट दबाकर मंजूरी प्रदान की। गांव की फिरनी बन जाने से आमजन को आने जाने में सुविधा होगी। पिछले काफी वर्षों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस कार्य के हो जाने से शंकरपुरा निवासियों में खुशी की लहर है क्योंकि छोटे से गांव के लिए इतना बजट जारी करना बड़े ही हर्ष का विषय है। इस कार्य को करने के लिए समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत काफी वर्षों से प्रयासरत थी। समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत इस कार्य को करवाने के लिए विशेष रूप से उकलाना विधानसभा के बहुत ही वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार एवं समस्त भाजपा कार्यकारिणी उकलाना मंडल का सहयोग रहा। इस कार्य को पूर्ण करवाने में मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। ग्राम वासियों की तरफ से सरपंच राजपति, प्रतिनिधि मंगल राम खरोलिया, ओम प्रकाश लांबा, चांदीराम पूर्व सरपंच, रोहतास पंच, सुमनलता पंच, विजय पंच, निर्मला, सुनीता, रेनू, शिव, रामनिवास पंच, मनजीत कौर रामेश्वर भाटीवाल, बीरभान जलंधरा, कुलदीप, कृष्ण, सुरेंद्र आर्य, रोहतास ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।