Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जर्जर हो चुकी इमारतों में पढ़ रहे मासूमों की जिंदगी दांव पर

हिसार जिले के 27 सरकारी स्कूलों के मासूम, टपकती छतों और झड़ती दीवारों के बीच किताबें थामे ज़िंदगी की दुश्वारियों में पढ़ाई करते दिख रहे हैं। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे लापरवाही करार दिया है। मंगाली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार जिले के 27 सरकारी स्कूलों के मासूम, टपकती छतों और झड़ती दीवारों के बीच किताबें थामे ज़िंदगी की दुश्वारियों में पढ़ाई करते दिख रहे हैं। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे लापरवाही करार दिया है। मंगाली गांव का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 22 कमरे गिरने के खतरे के कारण सील हो चुके हैं और 480 बच्चे खुले बरामदों में पढ़ाई को मजबूर हैं। डोभी में तो सभी 24 कमरे जर्जर हैं।

बच्चों को लाइब्रेरी और लैब में ठूंसकर पढ़ाया जा रहा है। बच्चों का कहना है कि बरसात में पानी टपकता है।

Advertisement

हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) ललित बत्रा और सदस्यों– कुलदीप जैन व दीप भाटिया ने अपने आदेश में इसे अनुच्छेद 21 और 21ए (जीवन व शिक्षा का अधिकार) के उल्लंघन के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार संधि और मानवाधिकार सार्वभौमिक घोषणा का भी सीधा हनन माना है। पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर में स्कूल गेट गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत और झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से 7 बच्चों की मौत का भी जिक्र आदेश में किया गया है।

आयोग ने सरकार को चेताते हुए कहा– ऐसे हादसे हरियाणा में न हों, इसके लिए अभी कार्रवाई जरूरी है। आयोग ने आठ सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन के महानिदेशक, हिसार के जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

Advertisement
×