लगातार लंबी हो रही भाजपा के घोटालों की लिस्ट : भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा सरकार के घोटाले की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। अब इसमें सैकड़ों करोड़ रुपये का मिड-डे-मील घोटाला भी जुड़ गया है। प्रदेश में कई साल तक सरकारी स्कूलों...
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा सरकार के घोटाले की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है।
अब इसमें सैकड़ों करोड़ रुपये का मिड-डे-मील घोटाला भी जुड़ गया है। प्रदेश में कई साल तक सरकारी स्कूलों के भीतर फर्जी दाखिले दिखाकर सैकड़ों करोड़ की लूट की गई। नीचे से लेकर ऊपर तक मिलीभगत करके सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी दाखिले दिखाए गए और उनके नाम पर 300 करोड़ के मिड-डे-मील का घोटाला किया गया। 2017 में हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर यह जांच शुरू हुई थी फिलहाल इस मामले में सिर्फ 2015 और 2016 के बीच की ही जांच हुई है।
Advertisement
नौनिहाल गरीब बच्चों व मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर अगर जांच को 2025 तक बढ़ाया जाए तो स्कूलों में मिड डे मील से लेकर वजीफा तक, हजारों करोड़ के कई और घोटाले उजागर होंगे।
Advertisement
×